कोटद्वार में जमीन बेचने के नाम पर ठगी करने वाला पदमेंद्र असवाल गिरफ्तार, पहले भी कर चुका यही काम

0
2271

बीते जुलाई माह में वादिनी दीपमाला पत्नी श्याम कुमार निवासी- सी (23), बी0ई0एल0 कालोनी बलभद्रपुर कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि पदमेन्द्र असवाल ने जमीन लेने के नाम पर ₹ 15,00,000/ (पन्द्रह लाख) की धोखाधड़ी की है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर धारा- 420/406/506 बनाम पदमेन्द्र असवाल पंजीकृत कर विवेचना उपनरीक्षक दिनेश कुमार के सुपुर्द की गयी। नामजद अभियुक्त पदमेन्द्र असवाल काफी समय से फरार चल रहा था, जिसकी पौड़ी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी। जिसके बाद मौ0 अकरम प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से दिनांक 05.01.2023 को अभियुक्त पदमेन्द्र असवास को सहारा सिटी, जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पदमेन्द्र असवाल के विरूद्ध ₹ 35,00000/- लाख की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में जनपद के थाना कोटद्वार पर इसी प्रकार का एक अन्य अभियोग मु0अ0सं0-11/2023, धारा-420 भादवि पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अलग-अलग व्यक्तियों से जमीन बेचने के नाम पर लगभग 01 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी की थी, जिस कारण लोग उसके द्वारा हड़पे हुये पैसो की मांग करने के लिये उससे मिलने उसके घर आ रहे थे रूपये वापस न कर पाने के कारण वह हमेशा के लिये अपना घर छोड़कर राजस्थान चला गया था।

Previous articleमुख्यमंत्री ने जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव की उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा। सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त गढ़वाल मण्डल और जिलाधिकारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम ने ली विस्तृत जानकारी
Next articleपौड़ी जनपद में महिला के पेट से निकली 10 किलो की रसौली, सर्जन सतीश कुमार ने बचाई गीता की जान