कोटद्वार में चाचा निकला नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी, हुआ गिरफ्तार। एक माह पूर्व नाबालिग ने बच्चे को दिया था जन्म

0
2458

एक माह पूर्व कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा दर्ज कराया था की आकाश पुत्र हरपाल सिंह ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया, जिस कारण उनकी पुत्री ने सरकारी अस्पताल में एक शिशु को जन्म दिया। आकाश मेरी पुत्री का चाचा है, जो मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया है। जिसके बाद धारा- 376 व ¾ पोक्सो अधिनियम बनाम आकाश मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी स्वेता चौबे द्वारा फरार अभियुक्त पर 5,000/- का ईनाम घोषित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसके बाद आज अभियुक्त आकाश को बैंक कॉलोनी रोड़ कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार आकाश (उम्र-25 वर्ष) पुत्र हरपाल सिंह, निवासी-बढ़ीयावाल नहटौर धामपुर, जनपद बिजनौर (उ0प्र0) का निवासी है। पुलिस टीम में एसआई दीपा मल्ल, चन्द्रपाल और हरीश शामिल रहे

Previous articleकोटद्वार पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ मुजम्मिल को किया गिरफ्तार, नशे के बड़े सौदागरों से अब भी दूर है पुलिस
Next articleमंडुवे की खरीद पर 35 रू प्रति किलो की दर से दिया जाएगा न्यूनतम समर्थन मूल्य। सीडीओ पौड़ी ने दी जानकारी, मिड डे मील के माध्यम से वितरित होगा मंडुआ