कोटद्वार साइबर सेल ने एसएसपी के निर्देश पर ऑनलाइन शॉपिंग में ठगे गए लोगों की धनराशि कराई वापस

0
492

एसएसपी स्वेता चौबे द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए गठित साइबर सेल को जनपद में साइबर फ्रॉड सम्बन्धी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के खातों में धनराशि वापस कराए जाने एवं आम जनमानस को साइबर अपराध से सुरक्षा हेतु लगातार जागरूक करते हुए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत निम्न कार्यवाही की गई है।

दिनांक- 17.09.2022 को आवेदक संदीप बिष्ट निवासी बालासौड, कोटद्वार, पौडी गढवाल द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को ऑनलाईन पीजी बुकिंग के नाम से ₹ 18,020/- की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹ 18,000/- की धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी, जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।

दिनांक- 11.11.2022 को आवेदक शुभम मैन्दोली, निवासी शिवपुर, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को ऑनलाईन साईकिल ऑडर करने के नाम पर ₹ 13,000/- की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹ 13,000/- की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी, जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।

दिनांक- 01.12.2022 को आवेदक ऋषि रावत निवासी निम्बूचौड, कोटद्वार , जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन मोबाईल बुकिंग के नाम पर ₹ 12,700/- की ऑनलाइन ठगी की गयी है । साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदिका के खाते से कटी ₹ 12,700/- की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी। जो कि आवेदिका के खाते में प्राप्त हो चुकी है ।

एसएसपी पौड़ी ने की आम जनता से अपील
◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
◆ अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स ऑफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अन्जान QR Code स्कैन ना करें।
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

Previous articleपौड़ी जनपद में नही थम रहा गुलदार का आतंक। घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला
Next articleकोटद्वार थाने से कुछ ही दूरी पर डाकघर में महिला के बैग से डेढ़ लाख रुपए हुए चोरी