पौड़ी जनपद के नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाला हुआ गिरफ्तार, लड़की सकुशल बरामद। पॉक्सो सहित कई धाराओं में हुआ मुकदमा

0
1142

बीते चार दिसंबर को एक स्थानीय निवासी पैठाणी जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना पैठाणी पर अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध प्रथम सूचना रिर्पोट अंकित करायी। प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर थाना पैठाणी पर मु0अ0सं0-17/2022, धारा 363 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक दीपिका बिष्ट के सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी गढ़वाल, श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा नाबालिग सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीतला को देखते हुये तत्काल पुलिस टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुये अपहृता की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर कल अपहृता को जितोली पुल पैठाणी के पास से बरामद अभियुक्त मनोज पुत्र दयाल सिंह निवासी ग्राम-सौठ, थाना पैठाणी जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियोग उपरोक्त में धारा 366/376 भादवि0 व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गयी।

पुलिस टीम
• महिला उपनिरीक्षक दीपिका बिष्ट
• आरक्षी कमल सिंह
• होमगार्ड 1475 हर्ष पाल सिंह

Previous articleहरिद्वार में फिर सुर्खियों में सीपीयू, चालक से बदसलूकी का आरोप। अपनी हरकतों से ईमानदार एसएसपी अजय सिंह की छवि कर रहे धूमिल
Next articleअंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी के पिता पर ड्राइवर से कुकर्म करने का आरोप, मुकदमा दर्ज