कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म और दहेज उत्पीड़न के मामले में एक युवती के मंगेतर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोटद्वार निवासी एक युवती ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया कि वर्ष 2021 में उसका विवाह उत्तरी झंडीचौड़ निवासी कुलदीप सिंह के साथ तय हुआ था। इसके बाद कुलदीप के भाई ने फोन पर आठ लाख रुपये और दहेज का पूरा सामान लगन पर देने की बात कही। उसके परिवार ने इस पर हामी भर दी थी। तीन माह बाद कुलदीप के पिता ने फोन पर रिश्ता नामंजूर होने की बात कह दी। बताया कि इसके बाद भी कुलदीप उसे फोन करता रहा और शादी का दिलासा देता रहा। इस दौरान वह छुट्टी आया और एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद कही और से शादी करने की बात कर वे उसके साथ शादी करने से मुकर गए। जिसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि मामले में कुलदीप के खिलाफ युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और दहेज मांगने की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा की मामला है क्या।