कोटद्वार में शराब पीकर पटाखा साइलेंसर वाली बाइक चलाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार। वाहन सीज, रात भर रहे हवालात में

0
2232

कल देर रात कोटद्वार पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 17K 6075 (बुलेट) एवं वाहन संख्या UK 15C 9279 (पल्सर) में शराब पीकर बिना हैलमैट मॉडिफाईड साईलेंसर लगाकर साईलेंसर से पटाखे की आवाज कर ध्वनि प्रदूषण करने पर अभियुक्त लवी आस्टिल, प्रणव कोटनाला और अतुल सिंह को झण्डा चौक के पास से गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को धारा-185, मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज कर दिया। पुलिस ने बताया की लवी आस्टिल पुत्र मुन्ना, निवासी- शेखपुरी रूड़की, कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार। प्रवण कोटनाला पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद कोटनाला, निवासी- ग्रास्टनगंज कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल और अतुल पुत्र खुशाल सिंह, निवासी- ग्रास्टनगंज कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल को चेकिंग के दौरान हिरासत में लिया गया। साथ ही पूरी रात सभी अभियुक्तों को हवालात में रखा गया।

Previous articleकोटद्वार में नही थम रहा किन्नरों का आतंक, शगुन के नाम पर फिर की बत्तमीजी। शिकायत मिलते ही पहुंची पुलिस। किन्नरों के सत्यापन होना भी जरूरी। लोग डर के कारण नहीं करते शिकायत, अब तक हर शिकायत पर पुलिस ने की है कार्यवाही
Next articleकोटद्वार में युवती की अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने और दुष्कर्म करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज