कोटद्वार पुलिस एसएसपी के आदेश के बाद नींद से जागी, अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ शुरू की कार्यवाही

0
1295

कोटद्वार नगर में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है कौड़ियां चेकपोस्ट से दो कदम की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही कई ढाबे ऐसे है जहा दिन रात शराब होटल में परोसी जाती है और बेची भी जाति है। लेकिन ना जाने क्यों आखिर पुलिस इस पर कार्यवाही नहीं करती। वही जनपद की नई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के चार्ज संभालते ही पूरे जनपद में नशा, सत्यापन और यातायात व्यवस्था सुधरती दिख रही है जिसके क्रम में कल रविवार को कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाया गया और अभियुक्त नागेन्द्र शर्मा उर्फ राजू को पेन्सिल फैक्ट्री रोड़ कोटद्वार के पास से 70 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब (2) अभियुक्त राजेश कुमार को सैनिक ढ़ावे के पास से 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब (3) अभियुक्त उत्तम सिंह को सैनिक ढ़ावे के पास से 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। लेकिन हैरानी की बात ये है की ये खुलासे अब तक क्यों नही हुए, क्या स्थानीय पुलिस अपने ही उच्चाधिकारियों को अंधेरे में रखकर शराब के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रही है या उनका सूचना तंत्र इतना कमजोर है की जानकारियां उपलब्ध नहीं हो पाती है।

Previous articleकोटद्वार में प्रेस करते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
Next articleकोटद्वार में प्रोजेक्ट हेल्प संस्था ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया “बाल दिवस”, संस्था की एक अन्य छात्रा प्रियांशी ने ताइक्वांडो में जीते मैडल