धुमाकोट पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा सहित तस्कर को किया गिरफ्तार। पहाड़ से लेकर मैदान तक युवाओं को बर्बाद करने वाला सोनू सलाखों के पीछे

0
539

पौड़ी जनपद के अंतर्गत धुमाकोट थाना प्रभारी दीपक तिवारी द्वारा एक बार फिर नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। बीते शनिवार सोनू नाम के एक व्यक्ति को लिस्टियाखेत धुमाकोट के पास से चार किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह थलीसैण क्षेत्र से परमानन्द उर्फ मिस्त्री से गांजा खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में ऊँचे दामों पर बेचता था। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना धुमाकोट पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग की जा रही है।
अभियुक्त की विस्तृत जानकारी देते हुए हुए बताया की अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र शिवचरण (उम्र 33 वर्ष), निवासी ग्राम दौलावाला, पो0 किशनपुर, थाना ढिलारी, तहसील ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद यूपी का निवासी है।

Previous articleहरिद्वार में पति की शराब छुड़ाने गई पत्नी तांत्रिक संग हुई फरार, अब गम में और अधिक शराब पी रहा पति। एक साल पहले हुई थी शादी
Next articleपौड़ी जनपद पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ वारंटियों की घर की कुर्की की कार्यवाही