कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला झूलाबस्ती लकड़ी पड़ाव में एक परिवार के सदस्यों को धारदार हथियारों से जान से मारने के प्रयास में महिला को गिरफ्तार किया है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि 14 मार्च को झूलाबस्ती लकड़ी पड़ाव निवासी तारा देवी ने कोतवाली में तहरीर दी थी। इसमें उसने एक महिला पर उसके और उसके परिवार के साथ गाली गलौज करने, लाठी डंडों और धारदार हथियार से उसकी जान लेने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसएसआई जगमोहन रमोला को जांच सौंपी गई थी। आरोप सही पाए जाने पर बुुधवार को पुलिस ने आरोपी सीमा उर्फ शमीमा निवासी आमपड़ाव कोटद्वार को गिरफ्तार किया है।