कोटद्वार में लड़की बनकर अश्लील वीडियो कॉलिंग कर ब्लैकमेलिंग करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार। जानिए कैसे करते थे ठगी

0
86

पौड़ी जनपद पुलिस की साइबर सेल द्वारा आपत्तिजनक वीडियोकॉल कर ब्लैकमेल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पूर्व वीरेन्द्र सिंह निवासी गाड़ीघाट कोटद्वार ने साईबर सैल कोटद्वार को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हे व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर उनकी आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग करने के साथ ही उन्हें ब्लैकमेल कर उनके साथ 1,97,999 रुपए की ठगी की है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसआई जयपाल सिंह चौहान के सुपुर्द की गयी। सीओ ऑपरेशन वैभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी साईबर सैल कोटद्वार राजेन्द्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में जयपाल सिंह चौहान द्वारा टीम का गठन किया गया। जिसके बाद ऑनलाइन ठगी में प्रयुक्त संदिग्ध खातों में हुए लेन-देन के आधार अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस टीम को गैर प्रान्त राजस्थान भेजा गया। सर्विलांस की मदद से अभियोग में प्रयुक्त हुए अलग-अलग खाताधारकों के सम्बन्ध में जानकारी हासिल कर पुष्टि होने पर दिनांक कल अभियुक्त साबिर पुत्र उमरद्दीन निवासी ग्राम पिरुका, तहसील पहाड़ी थाना- गोपालगढ़ जनपद भरतपुर, राजस्थान को गोपालगढ़ जनपद- भरतपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया- प्रभारी साईबर सैल कोटद्वार, एसआई जयपाल सिंह चौहान, दीपक अरोड़ा, उत्तम सिंह, अमरजीत सिंह, अरविन्द सिंह राय शामिल रहे।

ब्लैकमेलिंग का तरीका

ये ब्लैकमेलर लड़की का नाम और फोटो इस्तेमाल कर फेसबुक और व्हाट्सएप पर लड़कों से संपर्क कर ऑनलाइन अश्लील बात करके वीडियो कॉल करने की बात कहते थे। फिर नकली पुलिसकर्मी बनकर लड़की द्वारा शिकायत करने के नाम पर पैसे की मांग करते थे और लोकलाज व लड़की की शिकायत से डरकर सामने वाला ब्लैकमेल होकर उन्हें पैसा देता था। इसलिए आप लोग भी सावधान रहे सुरक्षित रहे।

 

 

Previous articleकोटद्वार पुलिस ने दो चोरियों के मामले में चोरों को किया गिरफ्तार। कोतवाली में किया खुलासा
Next articleकोटद्वार में 17 वर्षीय युवक की मौत। पिछले कुछ दिनों से स्कूटी और मोबाइल दिलाने की कर रहा था जिद्द, कामाख्या हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान हुई मौत