कोटद्वार थाने के बाहर लगे प्लेबॉय जिगोलो बनने के पोस्टर, जांच में जुटी पुलिस। बेरोजगार युवाओं को ठगने का नया तरीका

0
109

लगातार बढ़ रही बेरोजगारी का फायदा उठाकर युवाओं को ठगने वालों के हौसले इतने बुलंद है की ठगी करने वालों ने कोटद्वार थाना, सीओ कार्यालय, तहसील तक के आगे नौकरी का झांसा देने वाले प्लेबॉय जिगोलो की नौकरी के पोस्टर लगा दिए। हालाकि पुलिस इस मामले में जानकारी जुटा रही है की लोकल स्तर पर भी क्या कोई व्यक्ति इस कार्य से जुड़ा है या बाहर से आकर किसी ने ये भ्रामक पोस्टर लगाए। इस संबंध में कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि इस तरह के भ्रामक प्रचार से बचने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रयास किए जाते है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleकोटद्वार थाने पहुंचा ब्लैकमेलिंग का मामला। सोशल मीडिया पर अनजान महिला से वीडियो कॉलिंग करना पड़ा भरी, अब तक एक लाख रुपए दे चुका युवक
Next articleहरिद्वार में एयरटेल वाईफाई में लगातार मिल रही शिकायतों से देश भर के पर्यटक नाराज