लगातार बढ़ रही बेरोजगारी का फायदा उठाकर युवाओं को ठगने वालों के हौसले इतने बुलंद है की ठगी करने वालों ने कोटद्वार थाना, सीओ कार्यालय, तहसील तक के आगे नौकरी का झांसा देने वाले प्लेबॉय जिगोलो की नौकरी के पोस्टर लगा दिए। हालाकि पुलिस इस मामले में जानकारी जुटा रही है की लोकल स्तर पर भी क्या कोई व्यक्ति इस कार्य से जुड़ा है या बाहर से आकर किसी ने ये भ्रामक पोस्टर लगाए। इस संबंध में कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि इस तरह के भ्रामक प्रचार से बचने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रयास किए जाते है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।