हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के हजाराग्रंट में दो साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस का दावा है कि बच्ची की हत्या उसके ही पिता ने की थी। हत्या के बाद पिता ने खुद की भी जान लेने की कोशिश की लेकिन नाकाम होने के बाद पिता वहां से भाग गया। पुलिस फिलहाल आरोपी पिता की तलाश कर रही है। पारिवारिक विवाद के चलते ये पूरा कांड हुआ है जिसमे पति पत्नी भी अलग अलग धर्म के है। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि बच्ची के पिता कुलदीप और मां कोमल ऊर्फ शबाना के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों चार साल से एक साथ सिडकुल में ही रहते थे और दोनों को दो साल की बच्ची भी थी। कुलदीप बडोत का रहने वाला है जबकि शबाना बिजनौर की रहने वाली है। कुछ दिन पहले शबाना अपने गांव बिजनौर चली गई थी और अपनी बेटी को वापस मांग रही थी। लेकिन कुलदीप देना नहीं चाहता था। इसलिए दोनों में विवाद हो गया। मंगलवार को कुलदीप अपनी बेटी को बागपत ले गया और बाद में हरिद्वार लाया जहां उसने अपनी बेटी की गला रेंत कर हत्या कर दी। पिता फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।