हरिद्वार में भाजपा नेता बेच रहा था अंडे, विरोध करने पर ग्राहक को बुरी तरह पीटा। हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज

0
60

प्रसिद्ध धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल में प्रतिबंध के बावजूद एक भाजपा नेता अंडे बेच रहा था। सामान लेने गए ग्राहक के विरोध करने पर भाजपा नेता और उसके पुत्र ने युवक को बुरी तरह पीटा, जिसके बाद युवक ने कनखल पुलिस को शिकायत की। कनखल पुलिस ने भाजपा नेता और उसके पुत्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
कनखल पुलिस ने बताया कि अक्षय त्रिपाठी निवासी मोहल्ला म्याना कनखल रात के समय कनखल थाने के पास स्थित मोगली कन्फैक्शनर्स पर सामान लेने के लिए गया था। अक्षय ने देखा कि दुकान मालिक दिनेश कालरा किसी ग्राहक को अंडे बेच रहा था। इस पर अक्षय ने उसे प्रतिबंधित क्षेत्र बोलते हुए अंडे बेचने से मना किया तो दुकान स्वामी दिनेश कालरा व उसका बेटा देवांश कालरा ने गाली गालौच शुरू कर दी। इसके साथ ही जान से मारने की नियत से उस पर पेंचकस व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अक्षय का कहना है क‌ि इस बीच वहां से गुजर रहे उसके मामा सुरेश शर्मा निवासी मोहल्ला म्याना ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों घायल हो गए। अक्षय की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच रही है।

Previous articleकोटद्वार में पुलिस लिखी हूटर वाली कार से अवैध शराब बरामद। चैकिंग के दौरान भागने का कर रहा था प्रयास
Next articleभारत तिब्बत सहयोग मंच ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नाम किए घोषित