अब हरिद्वार के जज भी हुए साइबर ठगी का शिकार। सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

0
70

हरिद्वार। लगातार साइबर ठगी के मामले उत्तराखंड में बढ़ते ही जा रहे है। साइबर ठगों ने इस बार जिला एवं सत्र न्यायालय में अपर जिला जज को ही अपना शिकार बनाया है।
मोबाइल व्हाट्सएप पर परिचित बनकर मैसेज भेजने के बाद हरिद्वार के जिला जज से डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली। इस मामले में सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार हरिद्वार जिला एवं सत्र न्यायालय में अपर जिला जज के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसमें उसने एक परिचित का नाम लेकर उनसे 10 हजार रुपये के 15 अमेजान पे ई-गिफ्ट कार्ड मांगे और उसका पैसा शाम तक वापस करने की बात लिखी थी।
जिस पर अपर जिला जज ने गिफ्ट कार्ड खरीद कर उसका लिंक व्हाट्सएप पर मैसेज कर दिया। कुछ देर बाद उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये साइबर ठगों ने निकाल लिये। पैसे कटने का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद जिला जज को इस पूरे घटनाक्रम का पता लगा। नंबर की जांच करने पर पता चला कि वह फर्जी है।
जिसके बाद एडीजे ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Previous articleहरिद्वार में संत ने महिला अधिवक्ता को दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज। संत के खिलाफ पोक्सो का मुकदमा लड़ रही हैं अधिवक्ता
Next articleकोटद्वार की खुशी और शिवी ने नेपाल में डांस स्पोर्ट्स में हासिल किया मेडल, आठवीं इंडो नेपाल डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में देश की तरफ से किया प्रतिभाग