हरिद्वार में संत ने महिला अधिवक्ता को दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज। संत के खिलाफ पोक्सो का मुकदमा लड़ रही हैं अधिवक्ता

0
76

धर्मनगरी हरिद्वार में एक संत पर महिला अधिवक्ता ने गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वह संत के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के एक मुकदमें की पैरवी कर रही है। जिसके बाद संत ने महिला की हत्या करने की धमकी दी है। पीड़ित महिला अधिवक्ता ने कोर्ट के आदेश पर हरिद्वार शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
जिला एवं सत्र न्यायालय की अधिवक्ता मीनाक्षी वर्मा ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि अप्रैल माह में वह स्कूटी से ज्वालापुर जा रही थी। तभी उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल कर रहे शख्स ने खुद को संत बाबा कृष्ण मुरारी, निवासी पटियाला धर्मशाला सप्तऋषि चौकी बताते हुए गाली गलौच शुरू कर दी और साथ ही संत ने धमकी दी कि उसके खिलाफ एक युवती ने पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है, वह उसकी पैरवी न करें। वरना उसके लिए अच्छा नही होगा।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत ने कहा महिला अधिवक्ता की शिकायत पर संत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Previous articleकोटद्वार के डॉ. राजीव कोटनाला बने आईटीबीपी में डीआईजी, कोरोना काल में दे चुके बेहतर सेवाएं
Next articleअब हरिद्वार के जज भी हुए साइबर ठगी का शिकार। सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज, जांच शुरू