दुगड्डा चूनाधारा के निकट नेशनल हाईवे पर शराब पीकर हुड़दंग मचाना पर्यटकों को भारी पड़ गया। इसी बीच पर्यटकों की पुलिस व आम जनता से बहस भी हुई। इस पर पुलिस ने हुड़दंग मचा रहे नौ पर्यटकों का मेडिकल कराकर 81 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।
मामले में चौकी प्रभारी सूरत शर्मा ने बताया कि वीकेंड पर रविवार रात को हरियाणा व यूपी के युवकों ने चूनाधारा के निकट नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे बैठकर शराब पी और इसके बाद वह हुड़दंग मचाने लगे। सूचना पर पहुंची दुगड्डा चौकी पुलिस ने उन्हें सार्वजनिक स्थल पर शराब न पीने की बात कही। साथ ही स्थानीय लोगों ने भी हुड़दंग मचाने पर आपत्ति जताई, लेकिन पर्यटकों ने किसी की भी ना सुनी। साथ ही पर्यटकों ने पुलिस के साथ अभद्रता भी की। पुलिस ने मामले में सागर शर्मा निवासी हापुड़ उत्तर प्रदेश, कार्तिक चौधरी, अजीत चौधरी, प्रियांशु शर्मा, सोबित शर्मा, राजेश चौधरी निवासी पिलखुवा उत्तर प्रदेश, सतेंद्र निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, अंशकुल गुप्ता, विवेक सिंह निवासी फरीदाबाद, हरियाणा पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पीएचसी दुगड्डा में मेडिकल कराने के बाद 81 पुलिस एक्ट में चालान किया।