कोटद्वार केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना का कोटद्वार में सड़कों पर उतरकर विरोध करने के दौरान पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले लगभग 100 युवाओं के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। विरोध के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस भीड़ में कुछ युवाओं द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया गया, जिसको देखते हुए कोतवाली कोटद्वार में लगभग 100 अज्ञात युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। युवाओं की पहचान के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग खंगाली जा रहीं हैं जिसके बाद नियमानुसार कानूनी कार्यवाई की जाएगी।