कोटद्वार में दानिश और नवाजिश 10 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

0
78

कोटद्वार में 10 पेटी WHITE & BLUE WHISKEY और ROYAL STAG अवैध अंग्रेजी शराब मय वाहन संख्या UK 09A-3300 के साथ 02 नशा तस्कर अभियुक्त (1) दानिश खान पुत्र अनिश खान निवासी-ग्राम ग्रास्टन गंज, नियर ईदगाह मस्जिद कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल। (2) नवाजिश पुत्र सरफराज निवासी-गंगादत्त जोशी मार्ग, भाईजी वाली गली कोटद्वार को परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
जिनके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0- 166/2022, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया।

Previous articleकोटद्वार में अपराध रोकने में पुलिस लगातार हो रही नाकाम, अब 6 साल की बच्ची से हुई छेड़छाड़
Next articleपौड़ी जनपद में नाबालिक को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार