पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर में अपराध लगातार बढ़ रहे है, पुलिस अपराध रोकने में लगातार नाकाम साबित हो रही है। कल मंगलवार को नजीबाबाद रोड में 6 साल की एक बच्ची के साथ 17 साल के युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बच्ची सामान लेने के लिए घर के पास की एक दुकान में गयी थी। जहा युवक द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई।
घर आकर बच्ची ने ये बात अपने घरवालों को बताई। जिसके बाद अक्रोशित परिवार वालों ने कोतवाली पहुंच कर लड़के के खिलाफ तहरीर दी और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।