पौड़ी जनपद के रिखणीखाल में दो दिन पूर्व अरविन्द कुमार पुत्र हरि सिंह, निवासी-मौहल्ला हरिजन बस्ती, कस्बा व थाना बढापुर, जिला-बिजनौर (उ0प्र0) द्वारा रात्रि लगभग 11.00 बजे वन क्षेत्र वन विभाग चौकी मुन्डियापानी, रथुवाढाब में उसके भाई बिट्टू, उम्र-32 वर्ष की अभियुक्त भूरे सिंह द्वारा धारदार पाठल से गम्भीर चोट पहुंचाकर हत्या करने के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना रिखणीखाल पर मु0अ0सं0-11/2022, धारा-302भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा आमजमानस के साथ हो रही मारपीट/हत्या की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद बिजनौर /सीमवर्ती जनपदों के सम्भावित स्थानों पर पतारसी-सुरागरसी की गयी। जानकारी में आया कि अभियुक्त पूर्व में शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरुद्ध जनपद बिजनौर के अलग-अलग थानों में आपराधिक मामले पंजीकृत है। पुलिस टीमों द्वारा जनपद बिजनौर उ0प्र0 में रहकर स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पतारसी-सुरागरसी से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए स्थायी रुप से देश छोडकर नेपाल भाग जाने की फिराक में है। दिनांक 12.06.2022 को पुलिस टीमों की कडी मेहनत व अथक प्रयासों से हत्यारोपी को घटना के मात्र 36 घण्टे के अन्दर ही जनपद बिजनौर के थाना बढापुर क्षेत्र के वन चौकी विजयसिंहपुर वनवसा जाने वाले बस का इंतजार करते समय अभियुक्त भूरे सिंह को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
भूरे सिंह पुत्र कन्हैया सिंह, निवासी-ग्राम-बढापुर, तहसील- नगीना, जनपद-बिजनौर उत्तर प्रदेश।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-11/2022, धारा- 302 भा0द0वि0 थाना- रिखणीखाल।
2. मु0अ0सं0-267/19, धारा-13 G ACT थाना-बढापुर जिला बिजनौर उ0प्र0।
3. मु0अ0सं0-07/16, धारा-3/25 आर्म्स एक्ट, थाना-बढापुर जिला बिजनौर उ0प्र0।
4. मु0अ0सं0-303/15, धारा-110 (G) ACT,थाना-बढापुर जिला बिजनौर उ0प्र0।
5. मु0अ0सं0-209/15, धारा-147/ 148/ 452/ 323/ 336/504/506 भा0द0वि0, थाना-बढापुर, जिला-बिजनौर उ0प्र0।
6. मु0अ0सं0-240/15, धारा-147/148/336/332/ 353/504/34 भादवि, थाना- बढापुर जिला बिजनौर उ0प्र0।
7. मु0अ0सं0-153/12, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना बढापुर,जिला-बिजनौर उ0प्र0।
8. मु0अ0सं0-145/06 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना बढापुर, जिला-बिजनौर उ0प्र0।
9. मु0अ0सं0-38/2005 धारा 41/109 द0प्र0सं0, थाना-बढापुर जिला बिजनौर उ0प्र0
10. मु0अ0सं0-29/2004 धारा, 41/109 द0प्र0सं0,थाना-बढापुर, जिला-बिजनौर उ0प्र0।
पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष श्री कमलेश शर्मा
2. उप निरीक्षक (वि0) कृपाल सिंह
3. महिला उपनरीक्षक रीना वर्मा
4. मुख्य आरक्षी सुशील कुमार
5. आरक्षी 255 ना0पु0 मोहकम सिंह
6. आरक्षी 432 ना0पु0 ललित
7. आरक्षी 281 ना0पु0 मधुसूदन
8. आरक्षी 263 ना0पु0 प्रदीप
10. आरक्षी 268 ना0पु0 जगेन्द्र रावत
11. आरक्षी 103 ना0पु0 कृपाराम शर्मा
12. आरक्षी 211 ना0पु0 हरीश
13. महिला आरक्षी 477 ना0पु0 नेहा