उत्तराखंड के पौड़ी जनपद निवासी एक सिपाही ने अपनी ही पत्नी का गला रेत कर उसकी जान लेनी चाही। हरिद्वार पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती अपनी पत्नी का चाकू से गला रेत दिया। पत्नी की हालत गंभीर है। बीते बुधवार को सिपाही ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी। जिस कारण उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। कोतवाली पुलिस के मुताबिक दिनेश निवासी तलाई डोबरा नीलकंठ यमकेश्वर जनपद पौड़ी गढ़वाल जो वर्तमान में पुलिस लाइन हरिद्वार में तैनात है। बीते रोज उसने अपनी पत्नी अनीता के साथ मारपीट की थी। उसे अपनी पत्नी पर अन्य किसी के साथ संबंध का शक था।मारपीट के बाद घायल पत्नी को बीते रोज ही एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। अनीता के पिता तोताराम ने इस मामले में थाना लक्ष्मण झूला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मारपीट के बाद सिपाही वहां से फरार हो गया था। लक्ष्मण झूला पुलिस उसे तलाश रही थी। गुरुवार की शाम सिपाही दिनेश एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में पहुंचा। वहां बिस्तर पर लेटी अपनी पत्नी के गले पर उसने चाकू से हमला किया। चिकित्सालय में अफरातफरी मच गयी। महिला के चिल्लाने पर चिकित्सा कर्मी मौके पर पहुंचे। हमलावर सिपाही वहां से भाग गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया लक्ष्मण झूला पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और सिपाही दिनेश की तलाश की जा रही है।