कोटद्वार बस स्टेशन में महिला का पर्स चोरी करने वाला हुआ गिरफ्तार

0
99

पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर में बस स्टेशन में महिला का बैग चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने इस संबंध में बाजार चौकी में तहरीर दी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुडगांव हरियाण शीतला कॉलोनी निवासी शारदा रावत ने पुलिस से इस संबंध में शिकायत की थी। महिला ने बताया था कि कोटद्वार बस स्टेशन में कोई अज्ञात व्यक्ति उनका बैग चोरी कर ले गया है। बताया कि उनके बैग में एक सोने का नैकसैट, व झुमके थे। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करना शुरू कर दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने हरियाणा जिला जिंद तहसील नरवाना गांव खरल निवासी आकाश को बैग समेत गिरफ्तार कर लिया है।

Previous articleपौड़ी जनपद में गुलदार की दहशत बरकरार, 16 वर्षीय किशोर पर किया हमला
Next articleकोटद्वार में लिंग परीक्षण कर लड़की पैदा न करने का दबाव बनाने वाले पति पर हुआ मुकदमा, गर्भावस्था में की मारपीट। पुलिस ने पति, सास और ननद के खिलाफ किया मुकदमा