कोटद्वार नगर के सिमलचौड़ में कुछ दिन पूर्व हुई महिला की संदिग्ध मौत के मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने मृतका के पति को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बीते एक अप्रैल को सिमलचौड़ निवासी राजन राजपूत की पत्नी मीनाक्षी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला था। मामले में मृतका के पिता यूपी गजरौला निवासी सुबोध कुमार ने ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी की दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। कहा गया कि उनकी बेटी मीनाक्षी की शादी वर्ष 2017 को हुई थी। तभी से राजन समेत उसकी मां, पिता, भाई और बहन उनकी पुत्री को लगातार दहेज के लिए परेशान करते आ रहे थे।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने नौ अप्रैल को मृतका के पति राजन, ससुर मूलचंद, सास लीला देवी, ननद हिमानी, देवर सागर सभी निवासी गोविंद नगर कोटद्वार के खिलाफ दहेज हत्या, दहेज उत्पीड़न, क्रूरता और चोट पहुंचाने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच सीओ कोटद्वार जीएल कोहली कर रहे हैं। जांच के बाद बृहस्पतिवार को बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश सेमवाल ने दहेज हत्या के आरोपी पति राजन निवासी गोविंदनगर को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।