कोटद्वार में दुकान में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट और धमकी देने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

0
134

कोटद्वार के हल्दूखाता मिलन चौक निवासी सादर सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि 16 अप्रैल को मिलन चौक स्थित उनकी दुकान और होटल पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी। विरोध करने पर उन्होंने उसके और उसके बेटे के साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट की और उनको जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं आरोपी ने कार से बाइक चला रहे उसके बेटे को पीछे से टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया। सादर सिंह ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया मामले में दीपक पाल निवासी झंडीचौड़, मनोज रावत निवासी गुरुकुल ग्राम गाजियाबाद, विकास निवासी कमला नगर नई दिल्ली और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पीएस नेगी को सौंपी गई है।

Previous articleसिद्धखाल इंटर कॉलेज के प्रवेशोत्सव में पहुंचे देहरादून के SDM, इसी विद्यालय से शिक्षा लेकर SDM बनने तक के अनुभव साझा किए। प्रधानाचार्य रीना रावत ने दी विद्यालय की हर जानकारी
Next articleकोटद्वार में OLX पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार