कोटद्वार के हल्दूखाता मिलन चौक निवासी सादर सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि 16 अप्रैल को मिलन चौक स्थित उनकी दुकान और होटल पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी। विरोध करने पर उन्होंने उसके और उसके बेटे के साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट की और उनको जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं आरोपी ने कार से बाइक चला रहे उसके बेटे को पीछे से टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया। सादर सिंह ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया मामले में दीपक पाल निवासी झंडीचौड़, मनोज रावत निवासी गुरुकुल ग्राम गाजियाबाद, विकास निवासी कमला नगर नई दिल्ली और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पीएस नेगी को सौंपी गई है।