कोटद्वार में भाजपा नेता पर किसान ने लगाया जान से मारने की धमकी देने, जबरदस्ती जमीन बेचने का दबाव बनाने व रास्ता रोकने के आरोप

0
128

कोटद्वार नगर के निंबूचौड़ छेत्र में एक व्यक्ति ने कोटद्वार कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि भाजपा का एक नेता सत्ता में होने की धौंस दिखाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायतकर्ता दिलबर सिंह रावत का कहना है कि मेरा गेहूं मेरे ही खेत में कटा पड़ा है और वहां पर रहने वाला एक प्रॉपर्टी डीलर बीरेंद्र रावत जो कि भाजपा कार्यकर्ता भी है उसने दबंगई दिखाते हुए रास्ते में तारबाड़ करके रास्ता बंद कर दिया है। और हमारी जमीन उसको बेचने की जबरदस्ती कर रहा है, बताया की धमकी देते वक्त गुंडे भी लेकर आता है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है. जाँच के बाद ही पता चल पायेगा की मामले में कितनी सच्चाई है.

Previous articleकोटद्वार में दहेज उत्पीड़न कर आत्महत्या को मजबूर करने पर मृतक महिला के परिजनों ने पति, सास, ससुर, ननद व देवर पर किया मुकदमा
Next articleकुण्डा पुलिस ने अवैध तमंचो व कारतूसों के साथ एक को किया गिरफ्तार