कोटद्वार नगर के निंबूचौड़ छेत्र में एक व्यक्ति ने कोटद्वार कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि भाजपा का एक नेता सत्ता में होने की धौंस दिखाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायतकर्ता दिलबर सिंह रावत का कहना है कि मेरा गेहूं मेरे ही खेत में कटा पड़ा है और वहां पर रहने वाला एक प्रॉपर्टी डीलर बीरेंद्र रावत जो कि भाजपा कार्यकर्ता भी है उसने दबंगई दिखाते हुए रास्ते में तारबाड़ करके रास्ता बंद कर दिया है। और हमारी जमीन उसको बेचने की जबरदस्ती कर रहा है, बताया की धमकी देते वक्त गुंडे भी लेकर आता है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है. जाँच के बाद ही पता चल पायेगा की मामले में कितनी सच्चाई है.