कोटद्वार में दहेज उत्पीड़न कर आत्महत्या को मजबूर करने पर मृतक महिला के परिजनों ने पति, सास, ससुर, ननद व देवर पर किया मुकदमा

0
111

कोटद्वार। एक सप्ताह पूर्व कोटद्वार कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला द्वारा जानकारी दी गयी थी कि मीनाक्षी राजपूत पत्नी राजन राजपूत निवासी सिम्बल चौड़, कोटद्वार मूल गोविंद नगर, कोटद्वार ने देर शाम पंखे से लटककर फांसी लगा ली थी। जिसकी शादी को 6 वर्ष हुए है। इस मामले में कल मृतक के गजरौला जनपद बिजनौर निवासी परिजनों द्वारा मृतक के पति राजन, ससुर मूल चन्द्र, सास लीला देवी, हिमानी नंद व देवर सागर के खिलाफ मारपीट करने व मृतक मीनाक्षी को दहेज उत्पीड़न करते हुए आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।

Previous articleकोटद्वार में जहर खाने से मवाकोट निवासी बुज़ुर्ग की मौत
Next articleकोटद्वार में भाजपा नेता पर किसान ने लगाया जान से मारने की धमकी देने, जबरदस्ती जमीन बेचने का दबाव बनाने व रास्ता रोकने के आरोप