कालागढ़ पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब व भट्टी सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

0
99

पौड़ी जनपद पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके क्रम में जनपद के थाना कालागढ़ से पुलिस ने कल अवैध कच्ची व शराब भट्टी सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कालागढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कल शुक्रवार को थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त जसपाल सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह, को वन चौकी के पास ग्राम-कुंवा खेड़ा खदरी, को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ कच्ची शराब बनाते हुए भट्टी उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालागढ़ पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। एसएसपी पौड़ी यशंवत सिंह चौहान के अनुसार जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।

Previous articleरूडकी : भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, विजिलेंस ने रिश्वत लेते कानूनगों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Next articleकोटद्वार में जहर खाने से मवाकोट निवासी बुज़ुर्ग की मौत