धुमाकोट पुलिस ने 6 किलो गांजा के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0
84

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना धुमाकोट क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 6 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को 06 किलो अवैध गांजा के साथ डिग्री कॉलेज पटौटिया धुमाकोट के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना धुमाकोट पर धारा- 8/20 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम नन्हे सिंह(उम्र-25 वर्ष) पुत्र चुन्नी लाल, निवासी-ग्राम राजपुर नंगला, थाना-डिलारी, तहसील-ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद (उ0प्र0) और अजय सिंह जाटव(उम्र-25 वर्ष) पुत्र बिजेन्द्र सिंह, निवासी-श्यामपुर कॉलोनी, थाना-ITI काशीपुर, उधमसिंह नगर बताया है।
पुलिस टीम में धुमाकोट थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक दीपक तिवाडी कॉन्स्टेबल राजीव, दीपक शामिल रहे।

Previous articleएडीएम प्रशासन डॉ. शिव कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, दिए दिशा निर्देश
Next articleसीएम पुष्कर सिंह धामी ने सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव 2022 में किया प्रतिभाग, कहा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में IIT उत्कृष्टता का प्रतीक