एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
हाल ही में उत्तराखण्ड शासन द्वारा कई राजस्व क्षेत्रों के गाँवो को रेगुलर पुलिस में सम्मिलित किया गया है, जिसमें परसुण्डाखाल क्षेत्र भी अब थाना पौड़ी में सम्मिलित हुआ है। पौड़ी पुलिस द्वारा राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस में सम्मिलित क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहते हुये प्रभावी गश्त एवं चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.01.2023 को दौराने चैकिंग अभियुक्त मेहताब सिंह उर्फ महतू लाला एवं अभियुक्त मेहरबान सिंह को परसुण्डाखाल के पास से वाहन संख्या UK08K-9578 (वैगनआर कार) में 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली पौड़ी में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पौड़ी पुलिस द्वारा राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस में सम्मलित हुये क्षेत्रों में प्रभावी गश्त एवं चैकिंग की कार्यवाही लगातार जारी है।