यमकेश्वर विधानसभा छेत्र के पौखाल से लापता हुई युवती प्रेमी संग मिली, अब शादी कराकर कर दी विदाई

0
4918

पौड़ी जनपद में राजस्व पुलिस ने यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत पौखाल क्षेत्र के एक गांव से लापता युवती को फरीदाबाद हरियाणा से बरामद कर लिया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने के कारण बुधवार को दोनों पक्षों को तहसील में बुलाया गया। जहां दोनों पक्षों की सहमति पर युवती का विवाह उसके प्रेमी संग मंदिर में करा दिया गया। इसके बाद युवती प्रेमी संग फरीदाबाद चली गई।

दुगड्डा ब्लाक के पौखाल क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की युवती गत 11 जनवरी को अपने घर से बैंक जाने के लिए निकली और घर नहीं लौटी। काफी खोज के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो युवती के भाई ने राजस्व पुलिस को मामले में तहरीर दी। राजस्व पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करने के साथ उसकी खोज शुरू कर दी। पटवारी सर्किल अजमीर वल्ला-2 के राजस्व उपनिरीक्षक हर्षवर्द्धन नौटियाल ने बताया कि युवती के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो उसकी लोकेशन फरीदाबाद मिली। युवती को फरीदाबाद से बरामद कर लिया गया।

युवती ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी मर्जी से अपनी भाभी के भाई के साथ फरीदाबाद चली गई थी। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। बुधवार को दोनों पक्षों के परिवार वालों को बुलाकर आपसी रजामंदी के बाद उनका विवाह मंदिर में करा दिया गया। इसके बाद युवती दूल्हे के साथ फरीदाबाद चली गई।

Previous articleकोटद्वार पुलिस ने 11 महीने बाद किया मुकदमा दर्ज, पिछले साल फरवरी माह में हुआ कार एक्सीडेंट। तीन अध्यापकों की गई थी जान
Next articleकोटद्वार-बीरोखाल रोड पर रोडवेज बस का अगला पहिया सड़क से उतरके खाई की ओर जाने लगा, मची अफरातफरी। दूसरी बस से भेजी गई सवारी