कोटद्वार में पत्नी ने पति पर किया चाकू से जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज। जांच शुरू

0
126

पौड़ी जनपद के कोटद्वार बालासौड़ में एक युवक ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पति की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मारपीट करने, अपमान करने, धमकी देने और पैसे छीनने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार छह अप्रैल को बालासौड़ निवासी मनोज कुमार ने कोतवाली में अपनी पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। तहरीर में मनोज ने बताया कि उसकी पत्नी सोनी मैंदोला आए दिन उसके साथ मारपीट करती रहती है और वह जान से मारने की धमकी देती रहती है। वह उसके बीमार पिता के साथ झगड़ा भी करती है। छह अप्रैल को सुबह करीब साढ़े सात बजे पत्नी ने उससे झगड़ना शुरू कर दिया और चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी ने उसकी छाती और पीठ पर चाकू से कई वार किए। बताया कि पत्नी ने उसके पास से आठ हजार रुपये छीन लिए और उसका मोबाइल समेत घर का तमाम सामान तोड़ दिया है। उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Previous articleजोशीमठ : गौशाला में लगी आग, चार मवेशियों की मौत
Next articleचमोली : विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं ने उठाई अल्केश्वर मंदिर की सुरक्षा की मांग