उत्तराखंड में वाहन चालकों के साथ दुर्व्यवहार करने वाली पुलिस की सिटी पेट्रोलिंग यूनिट यानी सीपीयू एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है। हालही में जनपद हरिद्वार की कमान संभालने के बाद एसएसपी अजय सिंह द्वारा ताबड़तोड़ खुलासे किए जा रहे है। जिसके बाद यातायात, सत्यापन, नशा, महिला अपराध में तेजी से कार्य हो रहा है। स्तिथि ये है की अब कई अपराधिक प्रवृति के लोग जनपद हरिद्वार तक छोड़ चुके है। देश भर से आए पर्यटक हो या हरिद्वार की स्थानीय जनता, आज सभी की जुबान में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का नाम है। जिन्होंने आते ही पहले दिन से अपराधियों की नींद उड़ा दी है। वही सीपीयू पुलिस अपने व्यवहार में कोई बदलाव नहीं ला रही जिसके कारण पुलिस की छवि खराब हो रही है। घटना बीते रविवार दोपहर की है जब चंडीदेवी चौक के निकट एक वाहन चालक को हेलमेट ना होने पर इतनी बुरी तरह जलील किया गया मानों वह हत्या या बलात्कार का आरोपी हो, साथ ही ये भी कह दिया जाता है की ज्यादा सवाल जवाब करोगे तो गाड़ी सीज करके तुम्हे जेल भेज देंगे। वही हरिद्वार में दिन रात खुलेआम आ जा रहे ओवरलोड, ओवर हाईट, डग्गामार वाहनों पर लगाम ना लग पाना सीपीयू पर कई सवाल खड़ा कर रहा है। ऐसे में सीआईयू के कारण पूरे जनपद की पुलिस की छवि खराब हो रही है और उच्चाधिकारियों को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।