नैनीताल- आगामी 21 फरवरी से भौतिक सुनवाई के लिए खुलेगा नैनीताल हाइकोर्ट व अन्य कोर्ट।
इस सम्बंध में रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चुतर्वेदी की ओर से शुक्रवार को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार इस दौरान अधिवक्ताओं, वादकारियों, न्यायालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों परिसर में कोरोना महामारी को लेकर जारी नियमों का पालन करना आवश्यक है। इसी के साथ अब सभी प्रकार के मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होंगे।
दरअसल इसी साल 10 जनवरी को हाईकोर्ट को भौतिक सुनवाई के लिये बंद कर दिया गया था। इस दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई। ताजा मामलों के अलावा सिर्फ महत्वपूर्ण मामलों पर ही सुनवाई की जा रही थी। इनमें जमानत, आपराधिक मामले, बंदी प्रत्यक्षीकरण, बेदखली से संबंधित, कुर्की व नीलामी के अलावा विशेष अपील व बेंच की सहमति से लगने वाले मामले शामिल थे। लेकिन अभी सभी मसमलों मे सुनवाई हो सकेगी।