उत्तराखंड में कोरोना के चलते राजनैतिक रैलियां स्थगित, स्कूल भी बंद। जारी हुई नई कोरोना गाईडलाइन

0
160

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए कोविड-19 और सख्त कर दी गई है। कोरोना वायरस पर नियंत्रण को लेकर अगले 16 जनवरी 2022 तक समस्त सार्वजनिक समारोह, मनोरंजन, सांस्कृतिक आदि गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। राजनीतिक रैलियां एवं धरना प्रदर्शन को भी 16 जनवरी 2022 तक अनुमति नहीं होगी।होटल के कांफ्रेंस हॉल, स्पा और जिम का उपयोग कोविड-19 प्रोटोकोल के अनुपालन के साथ 50 % क्षमता के साथ किए जाने की अनुमति होगी। राज्य में आंगनवाड़ी केंद्र एवं कक्षा 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन क्लास से कक्षाएं जारी रहेंगी। विवाह समारोह एवं शव यात्रा में 50 फीसदी क्षमता के साथ व्यक्तियों को सम्मिलित होने की अनुमति है। इस दौरान कोविड-19 पालन किया जाएगा।राज्य में स्थित खेल संस्थान, स्टेडियम और खेल के मैदान खिलाड़ियों के ट्रेनिंग के लिए आधी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। प्रदेश में स्विमिंग पूल और वाटर पार्क भी 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खुले रहेंगे। नाइट कर्फ्यू प्रदेश में रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

Previous articleचिन्यालीसौड़ में दीपक की दहाड़, हरीश रावत और गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत, उमड़ा सैलाब
Next articleकोटद्वार के तरुण बिष्ट के UPSC में 67वीं रैंक लाने पर खुशी का माहौल, हुआ भव्य स्वागत
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)