कोटद्वार में चुनाव ड्यूटी में आए 30 बीएसएफ के जवान कोरोना संक्रमित

0
111

आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के लिए कोटद्वार पहुंची बीएसएफ की 50वीं बटालियन की ई-कंपनी में तैनात 82 में से 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जवानों को कोरोना किट देकर क्वारंटीन कर दिया है। सीओ कोटद्वार जीएल कोहली ने बताया कि बीएसएफ की 50वीं बटालियन की ई-कंपनी को कोटद्वार विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बुलाया गया है। यह कंपनी कोटद्वार से पहले राजस्थान के भुज बॉर्डर पर तैनात थी। मंगलवार सुबह कंपनी के अधिकारियों सहित 82 जवान कोटद्वार पहुंचे। उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था राजकीय इंटर कालेज कण्वघाटी में की गई। बुधवार को कोतवाल विजय सिंह ने दुगड्डा ब्लाक के स्वास्थ्य विभाग को जवानों के कोटद्वार आने और उनके कोरोना सैंपल लेने के लिए कहा था। इसके बाद एहतियात के रूप में जवानों की कोरोना सैंपलिंग कराई गई। दुगड्डा ब्लाक के कोविड नोडल चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीआईसी कण्वघाटी में जाकर सभी 82 जवानों के कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट किए, जिसमें 82 में से 30 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमित जवानों को जीआईसी कण्वघाटी में अलग से क्वारंटीन कर दिया है।

Previous articleविवेकानंद एजुकेशनल एंड कल्चर फाउंडेशन द्वारा मनाई गई विवेकानंद जयंती
Next articleउत्तराखंड में चुनाव ड्यूटी में आए 30 बीएसएफ जवान कोरोना संक्रमित
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)