कॉर्बेट घूमने आए सैलानियों की जिप्सी दुर्घटनाग्रस्त। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

0
1721

रागिब खान (रामनगर)- ग्राम ढिकुली में सैलानियों से भरी जिप्सी को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में जिप्सी चालक सहित चार सैलानी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय लाया गया । जहां चार घायलों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया हैं
रविवार को एक जिप्सी सैलानियों को घुमाने कॉर्बेट लेकर जा रही थी ।इसी बीच ढिकुली स्थित बस ने जिप्सी को टक्कर मार दी। हादसे में शैलेंद्र वर्मा पुत्र विजेंद्र वर्मा, नीरू वर्मा पत्नी शैलेंद्र, पर्था वर्मा पुत्र शैलेंद्र वर्मा निवासी कपिल विहार पतरामपुर दिल्ली व सीताराम पुत्र दशरथ निवासी लालबाग क्लिक मंदिर मुरादाबाद तथा जिप्सी चालक राहुल जोशी पुत्र गिरीश चंद्र जोशी निवासी ढिकुली गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए पुलिस द्वारा अस्पताल लाया गया जहां चार घायलों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Previous articleट्रैन में किन्नरों का आतंक, पैसे न देने पर यात्री पर किया चाकू से हमला। जिला अस्पताल में भर्ती। रेलवे की बड़ी लापरवाही
Next articleसहारनपुर की शबाना को 0 वोट मिलने की खुली पोल। कुछ और ही निकली सच्चाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here