कोटद्वार में कॉन्वेंट स्कूल फिर सुर्खियों में। साढ़े तीन साल के बच्चे के लगी चोट, पुलिस तक पहुंचा मामला, इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

0
3879

सोमवार को कोटद्वार के तडियाल चौक स्थित कान्वेंट स्कूल के गेट में बच्चे के साथ एक घटना हुई है। जहा स्कूल के स्टाफ द्वारा एक साढ़े तीन साल के बच्चे को चोटिल कर दिया गया। जिसके बाद बच्चे के माता-पिता उसे उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार ले गए।घटना सोमवार सुबह 7.30 बजे कान्वेंट के स्कूल के गेट की है। गोविंद नगर निवासी गुलशन भाटिया ने बताया कि उन्होंने अपने साढ़े तीन वर्षीय पुत्र हिमांक भाटिया का एडमिशन अप्रैल माह 2023 में कराया गया था। रोजाना की तरह वह हिमांक को स्कूल छोड़ने गए थे। स्कूल पहुंचने के दौरान जैसे ही बच्चा गेट के पास पहुंचा तो वह रोने लग गया और गेट से बाहर की ओर जाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन गेट पर खड़े चपरासी ने मासूम का हाथ इतनी लापरवाही के साथ खींचा कि उसके हाथ में बहुत ज्यादा चोट आ गई और हाथ ज्वाइंट से खिसक गया। जिसके बाद मामला बढ़ गया, घटना का विरोध करने पर स्कूल स्टाफ ने चपरासी को फटकार लगाने के बजाय उसका सहयोग और बचाव किया। बच्चे के पिता गुलशन भाटिया ने कान्वेंट स्कूल के चपरासी के खिलाफ कोटद्वार कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। यह बतातें चले कि भारी भरकम फीस होने के बाद भी बच्चे स्कूलों में सुरक्षित नहीं है। कान्वेंट में कोटद्वार के अधिकतर बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन इसके बाद भी स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। आपको बता दें की इससे पहले भी कॉन्वेंट स्कूल में एक बच्ची स्कूल कैंपस में ही स्कूल बस के नीचे आ गई थी जिसमे उसकी जान भी चली गई थी, लेकिन कॉन्वेंट स्कूल एक बड़ा ग्रुप होने के कारण इनपर कोई ठोस कार्यवाही नही की जाती है। शिक्षा विभाग या अन्य प्रशासनिक अधिकारी की छोटे स्कूलों तक की चेकिंग और कार्यवाही करने तक सीमित रहते है, जिस कारण कॉन्वेंट जैसे स्कूल के स्टाफ के हौसले बुलंद है और वो न तो नन्हे मुन्ने बच्चो को कुछ समझते है और न ही उनके पेरेंट्स को।

Previous articleनैनीडांडा चौकी पुलिस ने छात्र छात्राओं को यातायात और साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक
Next articleकोटद्वार में बाहर से आकर जानपहचान बढ़ाकर अपराध करने वाला एक और अभियुक्त गिरफ्तार
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)