बलूनी पब्लिक स्कूल में आधारशिला संस्थान द्वारा करवाई गई प्रतियोगिताएं.

0
24

कोटद्वार। आज दिनांक 14 सितंबर 2023 को बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तीन दिनों से महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम चल रहे हैं कार्यक्रम की आयोजन श्री नरेश चंद्र घिल्डियाल (अध्यक्ष, आधारशिला संस्थान) है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित राजेंद्र प्रसाद अंथवाल (गौ सेवा आयोग, उत्तराखंड सरकार) रहे। आज आधारशिला संस्थान द्वारा कई प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई थी। जिसका पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि ने किया। पहली प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता रही ।जिसमें सीनियर वर्ग में क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर अनुष्का चौधरी (९- अ),अंशिका दूधपूरी (९- अ)और प्रिय नेगी (११ – अ) रहे। जूनियर वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर तन्मय कुकरेती(७-ब ),अरमान सिंह(६- ब) और अवनी जोशी (६- ब) रहे।
शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं ( नर्सरी से लेकर 12वीं) को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग बलूनी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रधानाचार्या रवींदर कौर एवं आयोजक नरेश चंद्र घिल्डियाल (अध्यक्ष,आधारशिला संस्थान) का रहा। कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में डॉक्टर शोभा रावत (विभाग प्रभारी, हिंदी),डॉक्टर वंदना चौहान (विभाग प्रभारी, अंग्रेजी), डॉक्टर सुरेखा घिल्डियाल (असिस्टेंट प्रोफेसर, समाजशास्त्र) श्रीमती अभिलाषाभारद्वाज( मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ़ बलूनी क्लासेस) एवं रविंदर कौर (प्राचार्या,बलूनी पब्लिक स्कूल, कोटद्वार) ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

Previous articleहिन्दू राष्ट्र सेना बिजनौर की मासिक बैठक धामपुर में हुई सम्पन।
Next articleग्लोबल इंवेस्टर समिट उत्तराखंड का दिल्ली में हुआ कर्टेन रेजर, ITC ने 5000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)