कमांडेंट मणिकांत मिश्रा की बड़ी पहल, कांवड़ मेले में महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए SDRF महिला कार्मिकों की संवेदनशील घाटों पर की तैनाती

0
20

हरिद्वार/देहरादून : कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा की अहम पहल- कांवड़ मेले में महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु SDRF महिला कार्मिकों की संवेदनशील घाटों पर तैनाती। 03 जुलाई 2023 से कांवड़ मेले का शुभारंभ के साथ ही अन्य राज्यों से भारी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेने हेतु देवभूमि उत्तराखंड पधार रहे है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत SDRF कार्मिकों को हरिद्वार, ऋषिकेश व नीलकंठ में संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। SDRF जवानों द्वारा अपनी कार्यकुशलता को सिद्ध करते हुए विभिन्न घाटों पर स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में आकर डूबने वाले अनेक कांवडियों का जीवन भी सुरक्षित किया गया है।

विगत कुछ दिनों से राज्य में महिला शिवभक्त भी भारी संख्या में शुभागमन कर रही है। कांवड़ मेले में पधार रही इन महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम यात्रा के दृष्टिगत कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा अहम पहल की गई है। कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार कांवड़ मेले में SDRF उत्तराखण्ड पुलिस की विशेषज्ञ महिला कार्मिकों को संवेदनशील घाटों पर तैनात किया गया है। यह विशेषज्ञ महिला कार्मिक कुशल तैराक है जो महिला शिवभक्तों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में त्वरित रिस्पांस देने में दक्ष है। निश्चित ही इस पहल से सभी कांवड़िये देवभूमि से स्वर्णिम स्मृतियाँ लेकर जाएंगे।

Previous articleदुगड्डा में चार नाबालिग रात भर घुमाते रहे अनजान व्यक्ति की गाड़ी। दुकान और वाहन ठोक डाले, बीच सड़क पर गाड़ी छोड़ हुए गायब
Next articleराहुल गांधी की याचिका खारिज होने व बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार का फूंक पुतला किया प्रदर्शन।
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)