रूडकी : सीओ महिला सुरक्षा रीना राठौर ने किया महिला हेल्प लाइन रुड़की का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश । CO W/S रीना राठौर द्वारा महिला हेल्पलाइन रुड़की का तिमाही निरीक्षण करते हुए महिला हेल्पलाइन रुड़की में प्राप्त प्रार्थना पत्रों व समस्त रजिस्टरों का गहनता से निरीक्षण किया गया। सीओ महिला सुरक्षा रीना राठौर ने प्रभारी हेल्प लाइन को निर्देशित किया कि महिला हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर समय से काउंसलिंग कर निस्तारण करें साथ ही निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरण जो परिवार टूटने की दशा मे हों उन्हें जोड़ने हेतु भरसक प्रयास करें ताकि बिखरते हुए परिवार को बचाया जा सके।
सीओ महिला सुरक्षा रीना राठौर ने किया महिला हेल्प लाइन रुड़की का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
