हरिद्वार- मातृसदन के ब्रह्मचारी दयानंद सरस्वती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत 12 अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय में वाद दाखिल किया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष मिश्रा ने इस पर सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तारीख तिथि तय की है।
अधिवक्ता अरुण कुमार भदौरिया ने बताया कि मातृसदन जगजीतपुर के ब्रह्मचारी दयानंद ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव खनन आनंदवर्धन, जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत, एडीएम (प्रशासन) भगवत किशोर मिश्रा, एसडीएम हरिद्वार मनीष कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक उत्तराखंड वन विकास निगम एसटीएस लेपचा और प्रभागीय लौगिंग प्रबंधक ज्वालापुर आईपीएस रावत के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में एक वाद दाखिल किया है।