कोटद्वार में CIU पुलिस ने दस पेटी अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0
1560

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद पौड़ी गढ़वालश्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम मे CIU प्रभारी मौहम्मद अकरम के नेतृत्व में थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग /गस्त अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में दिनांक आज दिनांक 18.11.2022 को सी0आई0यू0 पुलिस टीम द्वारा थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान के दौरान (1) सूरज पुत्र विजय पाल सैनी व विरेन्द्र पुत्र श्री वेदप्रकाश को ओटो नम्बर- UK15 TA 0547 में कुल 09 पेटी 09 बोतल (Royal stag) अवैध अंग्रेजी शराब को परिवहन करते हुए काशीरामपुर तल्ला गुलर पूल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।

नाम पता अभियुक्त
1. सूरज (उम्र-20 वर्ष) पुत्र विजय पाल सैनी, निवासी-सिम्बल चौड़, आर0टी0ओ0 कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
2. विरेन्द्र (उम्र-32 वर्ष ) पुत्र श्री वेदप्रकाश, निवासी-पदमपुर मोटाढाक कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

बरामद माल

1. 09 पेटी व 09 बोतल अवैध अग्रेंजी शराब मय वाहन -UK15-TA -0547 (ऑटो)

टीम का विवरण

1. उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा -CIU
2. मुख्य आरक्षी 27 नापु0 सुशील कुमार – CIU
3. आरक्षी 150 नापु0 संतोष कुमार- CIU
4. आरक्षी 266 नापु0 शशिकांत – CIU
5. आरक्षी 211 ना0पु0 हरीश – CIU

Previous articleकोटद्वार पी.जी कॉलेज में पत्रकारिता के छात्रों के लिए राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Next articleकोटद्वार में तैनात पुलिसकर्मी ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, पुलिस महकमे में हड़कंप