कोटद्वार में CIU ने 14 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, एसएसपी पौड़ी ने निर्देशन में हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही

0
185

पौड़ी जनपद में एसएसपी स्वेता चौबे के आदेश पर नशेड़ियों और नशे के कारोबारियों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज सी0आई0यू0 की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 14 पेटी (166 बोतल रॉयल स्टेग व रॉयल जनरल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर सी0आई0यू0 टीम द्वारा शराब लेकर मोटर नगर नये बस अड्डे की गली के पास खड़े विरेन्द्र कुमार (उम्र-28 वर्ष) पुत्र श्री वेद प्रकाश, निवासी-मोटाढाक चौराहा, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल को अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।अभियुक्त का नाम पता

विरेन्द्र कुमार (उम्र-28 वर्ष) पुत्र श्री वेद प्रकाश, निवासी-मोटाढाक चौराहा, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल

बरामद माल
166 बोतल रॉयल स्टेग व रॉयल जनरल मार्का

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-35/2023, धारा-60 आबकारी अधिनियम

Previous articleहरिद्वार में मुस्लिम व्यक्ति ने हिंदू नाम रखकर हिंदू महिला से रचाई शादी, फिर कराना चाहा धर्म परिवर्तन, हुआ गिरफ्तार
Next articleगढ़वाल राइफल के जवान जितेंद्र हुए शहीद, आज पार्थिव शरीर को लाया गया घर