रामनगर- पीएनजी डिग्री कॉलेज रामनगर के छात्रसंघ चुनाव में दोपहर तक 2 बजे तक 70.9 प्रतिशत मतदान हो गया। इस बार सात पदों पर 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे है। अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुक़ाबला है। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई,एबीवीपी और निर्दलीय छात्रा मुकाबले में हैं। कालेज मे पिछली बार के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत गिरा है। पिछले वर्ष के चुनाव मे 3587 छात्रों ने मतदान किया था। जबकि इस बार 3230 छात्रों ने मतदान किया है।