कोटद्वार- 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही आचार सहिंता लागू हो सकती है। जिसके लिए हथियार पुलिस थाने में जमा कराए जाने लगे हैं। आचार सहिंता लागू आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि अब तक 660 लाइसेंसधारी हथियारों में से 130 जमा हो चुके है और प्रक्रिया जारी रहेगी। साथ ही कहा कि पूर्व में चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों पर हुए मुकदमों की जानकारी करते हुए उन पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी।