कोटद्वार थाने में अब तक जमा हुए 130 हथियार, विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रक्रिया शुरू

0
91

कोटद्वार- 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही आचार सहिंता लागू हो सकती है। जिसके लिए हथियार पुलिस थाने में जमा कराए जाने लगे हैं। आचार सहिंता लागू आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि अब तक 660 लाइसेंसधारी हथियारों में से 130 जमा हो चुके है और प्रक्रिया जारी रहेगी। साथ ही कहा कि पूर्व में चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों पर हुए मुकदमों की जानकारी करते हुए उन पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी।

Previous articleसीएम पुष्कर सिंह धामी ने गंगोलीहाट को दी बड़ी सौगात
Next articleपौड़ी जनपद में बाघ से जान बचाने के लिए भिड़ी महिला
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)