कोतवाली के एसएसआई कविंद्र शर्मा ने बताया कि सप्ताह भर पूर्व मौहल्ला गूलरघटटी में अज्ञात चोर द्वारा डा तनवीर की दुकान का गल्ला तोड़कर उसमें रखी 17 हजार रूपये की नगदी तथा इसी क्षेत्र के डा कासिफ के यहा भी अज्ञात चोर द्वारा दुकान का गल्ला तोड़कर 9 हजार रूपये की नगदी चोरी कर ली थी। मामले में दोनो चिकित्सको की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश के लिये टीमो का गठन किया था। एसएसआई ने बताया कि सोमवार की सुबह मुखवीर की सूचना पर पुलिस ने मौहल्ला टंकीवाला किठोर मेरठ निवासी असलम पुत्र असगर को दबोचते हुये कोतवाली लाकर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से उक्त चिकित्सको के यहा से चोरी गई रकम में से 8 हजार रूपये व दोनो चिकित्सको के आधार कार्ड व पैन कार्ड के अलावा एक पैचकस बरामद किया। आरोपी ने पूछताछ में दोनो चिकित्सको के यहा चोरी की घटना को स्वीकार करते हुये बताया कि वह हर शुक्रवार को बस व ट्रेन से रामनगर आकर चिकित्सको की दुकानो की निगरानी करता था तथा जब चिकित्सक नमाज पढ़ने जाते तब वह दुकानो का शटर खोलकर गल्ले को पैचकस से तोड़ते हुये चोरी करता था। पकड़ा गया आरोपी पूर्व में गजरोला थाना क्षेत्र से भी चोरी के मामले में जेल जा चुका हैं पुलिस ने आरोपी का धारा 380, 411 आईपीसी के तहत चालान कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की। पुलिस टीम में एसआई विपिन जोशी, संजय बृजवाल, कांस्टेविल नसीम अहमद, संजय कुमार, आरिफ हुसैन आदि शामिल रहे।