पौड़ी जनपद में पशु चिकित्साधिकारी के कमरे में तीन दिन में दो बार हुई चोरी, दहशत का माहौल

0
59

पौड़ी जनपद के तहसील सतपुली के निकट स्थित पशु चिकित्सालय के डॉक्टर के कमरे में तीन दिन में दूसरी बार चोरी की घटना हुई है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार पशु चिकित्सालय में बने आवासीय भवन में रहते हैं। वह कुछ दिनों से छुट्टी पर घर गए हुए हैं। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने आठ जून को देर रात उनके कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसकी जानकारी वहां पर कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी को दी गई। जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा तहसील में लिखित सूचना दी गई। जिस पर तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयाना किया गया। लेकिन गत शुक्रवार देर रात एक बार फिर चोरों ने उक्त कमरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में भी कर्मचारियों ने तहसील में शिकायत दर्ज करा दी है। डॉ. विनय कुमार ने बताया कि अभी चोरी किए गए सामान का कोई अनुमान नहीं है। सतपुली पहुंचकर ही चोरी हुए माल का पता चल पाएगा। तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल ने बताया कि अभी घटना स्थल का मौका मुआयाना किया है। आसपास रहने वालों से पूछताछ की जा रही है। जिससे चोरी की घटना को अंजाम देने वाला पकड़ा जा सके।

Previous articleदेहरादून में IMA के बाहर सेना की वर्दी पहनकर घूम रहा बहरूपिया गिरफ्तार
Next articleरिखणीखाल में हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छुपने के लिए नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी