कोटद्वार में मालन पुल टूटने से बच्चो की पढ़ाई भी प्रभावित, अब स्कूल बसें भी जा सकेंगी कण्वाश्रम पुल से

0
751

कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल टूटने से बच्चो की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ रहा है। प्रभावित क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बैठक कर विद्यालय तक छात्रों को पहुंचाने पर चर्चा की। प्रशासन ने स्कूल संचालकों की मांग पर स्कूल टाइम में मात्र स्कूल बसों के लिए कण्वाश्रम पुल को खोलने की इजाजत दी है।

बृहस्पतिवार को तहसील सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम प्रमोद कुमार ने प्राइवेट स्कूल संचालकों से बच्चों की शिक्षा को जारी रखने को कहा। संचालकों ने कहा कि वे कण्वाश्रम पुल से बच्चों को पार तक करीब 500 मीटर पैदल ले जा रहे हैं और वहां से दूसरी बस में बैठाकर उन्हें घर और स्कूल में छोड़ रहे हैं। इससे जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुल को स्कूल बसों के लिए खोलने की मांग की।

एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि कण्वाश्रम स्टील गार्डर पुल की भार क्षमता 16 टन है और स्कूल बस में बच्चों को बैठाकर करीब 10 टन का भार बन रहा है। इसलिए पुल से स्कूल बस का संचालन किया जा सकता है। उन्होंने पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह को स्कूल टाइम में मात्र स्कूल बसों के लिए सुबह 5:30 से 8:00 बजे और 11:30 से शाम 3:00 बजे तक के लिए कण्वाश्रम से बैरियर हटाने के निर्देश दिए। कहा कि इस दौरान बैरियर पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

Previous articleसरकार ने अंकिता के पिता की इच्छा से ही नियुक्त किया है सरकारी वकील। हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री ने शुरू से ही बरती संवेदनशील और गंभीरता। विपक्ष की मांग को हर बार अदालत ने भी लगा झटका
Next articleउत्तराखंड के अफसरों ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से की भेंट, मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड के अफसरों के साथ वाली फोटो की ट्वीट
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)