रुद्रप्रयाग। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने कहा कि अब
महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाएंगे। छात्रों की भाषण प्रतियोगिता कर उनकी योग्यता के आधार पर छात्रसंघ का गठन किया जाएगा।
ऊखीमठ में नगर पंचायत सलाहकार समिति के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री धनसिंह ने कहा कि राज्य के शौर्य चक्र से सम्मानित वीरों की फोटो महाविद्यालयों में लगाई जाएगी। जिससे छात्र उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में निर्वाचन के स्थान पर उम्मीदवार के छात्र-छात्रओं के सम्मुख पांच मिनट का भाषण दिया जाएगा।
भाषण के आधार पर ही छात्र संघ के पदाधिकारियों का चुनाव होगा। इसी के साथ
महाविद्यालय में राष्ट्रगान भी होगा। दुग्ध विकास पर उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत व सामूहिक रूप से दुग्ध समितियों को बीस लीटर दूध देने वाले एक वाटरप्रूफ बाल्टी दी जाएगी। अच्छे कार्य करने वाली न्याय पंचायत को पेट्रोल पंप सरकार देगी। सरकार से महत्वपूर्ण विकासपरक योजनाएं चलाई जा रही हैं। विधायक भरत सिंह चौधरी, मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, राजेन्द्र अंथवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक खत्री उपस्थित थे।

Previous articleरुड़की में चैकिंग से भड़के ट्रक सवारों ने फाड़ी पुलिस की चालान बुक
Next articleप्रशासन ने की ईद की तैयारियां पूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here