श्रीनगर गढ़वाल यूनिवर्सिटी की छात्रा लापता। जांच में जुटी पुलिस

0
1830

श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में बीएससी तृतीय सेमेस्टर में पढ़ने वाली एक छात्रा शुक्रवार से कमरे से निकलने के बाद लापता हो गई जिसके बाद से कॉलेज की छात्राओ में दहशत का माहौल है। परिजनों की ओर से उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
एसआई संध्या नेगी इस मामले की जांच कर रही हैं। कोतवाली निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि छात्रा यहां श्रीनगर में किराए के कमरे में रहती थी। शुक्रवार छह सितंबर को प्रात: साढ़े नौ बजे के करीब वह अपने कमरे से निकली थी। शाम तक वापस न आने पर उसकी रूम मेट ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिजनों की ओर से भी काफी ढूंढ-खोज की गई। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। शनिवार को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि छात्रा का फोन बंद चल रहा है।

Previous articleकोटद्वार में भाजपाइयों ने फड़वाये अपनी ही पार्टी के बैनर। कोतवाली में खुली पोल
Next articleआज से महंगा हुआ उत्तराखण्ड रोडवेज़ का सफर। मैदानी व पहाड़ी दोनों छेत्रो के किराए में हुई वृद्धि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here